Political Web Series: राजनीतिक में है आपकी दिलचस्पी, तो जरूर देखे ये 5 वेब सीरीज….

मनोरंजन, 4 जुलाई 2023 : अगर आप राजनीति में दिलचस्पी रखते हैं तो आज हम आपके लिए ले के आएं है 5 वेब सीरीज जो पूरी तरह पॉलिटिक्स पर बनी है। ये पांच वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद है जिनका मजा आप घर बैठे आराम से ले सकते हैं। चलिए जानते है राजनीति से जुड़ी 5 दिलचस्प वेब सीरीज के बारे में जो काफी ज्यादा पॉपुलर हैं।
मिर्जापुर

Supreme Court Reject plea to ban Mirzapur web series ask set up pre-screening body for OTT Content here is full detail - Mirzapur Web Series: 'मिर्जापुर' पर नहीं लगेगा बैन, सुप्रीम कोर्ट

इस लिस्ट में सबसे पहले बात करते हैं ‘मिर्जापुर’ (Mirzapur) वेब सीरीज की। इस वेब सीरीज के अब तक दो सीजन आ चुके हैं और दोनों ही सीजन ने बवाल मचा दिया। यूपी के आसपास के जिलों में अपनी पकड़ बनाए रखने की सियायत इस वेब सीरीज में दिखाई गई है। इसमें पंकज त्रिपाठी, अली फजल के अलावा दिव्येंदु शर्मा जैसे कई एक्टर्स हैं। इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं।
सिटी ऑफ ड्रीम्स

City of Dreams 2 Review: राजनीति का घिनौना चेहरा है 'सिटी ऑफ ड्रीम्स सीजन 2' | Review City of dreams 2 is the murkiest of them all ss – News18 हिंदी

‘सिटी ऑफ ड्रीम्स’ (City of Dreams) वेब सीरीज का दूसरा सीजन हाल ही में रिलीज हुआ है। पहला सीजन हिट होने के बाद जैसे ही दूसरा सीजन रिलीज हुआ तो ये भी लोगों को खूब पसंद आया। इस वेब सीरीज में राजनीतिक परिवारों के बीच का द्वंद दिखाया गया है। परिवार में एक दूसरे के खिलाफ राजनीति को लेकर किस तरह के दांव पेच खेले जाते हैं इसे ये वेब सीरीज बखूबी बयां करती हैं। इसमें सचिन पिलगाओंकर, अतुल कुलकर्णी के अलावा प्रिया बापट और अन्य सितारे हैं. इसे आप डिज्नी हॉटस्टार प्लस पर देख सकते हैं।
महारानी

तो क्या बिहार की राजनीति और राबड़ी देवी की कहानी है हुमा कुरैशी की वेब सीरीज महारानी - So is the story of Huma Qureshi web series Maharani based on Bihar politics

बिहार की राजनीति की उठापटक देखना चाहते है तो आपके लिए ‘महारानी’ (Maharani) वेब सीरीज बेस्ट हो सकती है। इस वेब सीरीज में हुमा कुरैशी लीड रोल में है। इसमें दिखाया गया है कि एक महिला केवल घर संभालना जानती हैं। लेकिन जब वो अचानक सीएम बन जाती है तो वो किस तरह के दांव पेंच खेलकर राजनीति में अपनी जगह बनाती है। इस वेब सीरीज को आप सोनी लिव पर देख सकते हैं।
तांडव

Tandav Web Series Director Ali Abbas Zafar apologies: 'तांडव' सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने माफी मांगी, कहा- भावनाएं आहत करने का कोई इरादा नहीं

सैफ अली खान और डिंपल कपाड़िया की वेब सीरीज ‘तांडव’ (Tandav) भी आपके लिए बेस्ट हो सकती है। इस वेब सीरीज में उत्तराधिकारी बनने की लड़ाई और छात्र राजनीति को भी बखूबी दिखाया गया है। इस वेब सीरीज को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर आप देख सकते हैं।
क्वीन

Queen Review:'थलाइवी' से पहले 'क्वीन' में देखिए जयललिता की दमदार कहानी - Queen Web Series Review Ramya Krishnan Played Main Lead - Entertainment News: Amar Ujala

तमिलनाडु की राजनीति को भी एक वेब सीरीज में बखूबी दिखाया गया है। इस वेब सीरीज का नाम क्वीन है। इसमें तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत जयललिता के जीवन पर आधारित है। इसे आप एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here