CG Weather Update, 4 जुलाई 2023 : छत्तीसगढ़ में फिर से बारिश होने कि संभावना है बात दें कि प्रदेश के उत्तरी हिस्से में अगले एक-दो दिन भारी बारिश हो सकती है। जशपुर, सरगुजा, कोरबा, बिलासपुर, रायगढ़ और जांजगीर-चांपा में मंगलवार से भारी बारिश शुरू हो सकती है। वहीं, राज्य के बाकी हिस्सों में भी ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।
इससे दिन के तापमान में एक बार फिर कमी आएगी और मौसम ठंडा होगा साथ से गर्मी से राहत मिलेगी । जुलाई के पिछले तीन दिन थोड़े गर्म रहे। मानसूनी की गतिविधियां नहीं होने के कारण बारिश भी नहीं हुई। इस वजह से राजधानी सहित प्रमुख शहरों में दिन का तापमान बढ़ा हुआ है। सभी जगहों पर तापमान सामान्य से अधिक है।
प्रदेश के राज्यों का तापमान
सोमवार को हल्की गर्मी भी महसूस हुई। प्रदेश में दिन का अधिकतम तापमान तिल्दा में 39 डिग्री तक पहुंच गया। रायपुर, बिलासपुर और जगदलपुर में दिन का तापमान 36 डिग्री से ऊपर रहा। जगदलपुर में पारा 36.6 डिग्री रिकार्ड किया गया, जो सामान्य से छह डिग्री अधिक है। इस वजह से यहां तेज गर्मी महसूस हुई। वातावरण में थोड़ी नमी और तेज गर्मी की वजह से थोड़ी उमस भी महसूस हुई।