Salaar Teaser Release: इस दिन रिलीज होगा प्रभास स्टारर ‘Salaar’ का टीजर…

मुंबई, 3 जुलाई 2023 : फैंस का इंतज़ार जल्द ही खत्म होने वाला है। बाहुबली स्टार प्रभास की नई फिल्म Salaar का टीजर जल्द ही रिलीज होने वाला है। इसका ऐलान मेकर्स ने कर दिया है। इस फिल्म का टीजर का इंतजार काफी लोग कर रहे है। बता दें कि इस फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील है जिन्होंने ब्लॉकबस्टर फिल्म KGF को भी डायरेक्ट किया है। फैंस साल की शुरुआत से ही सोशल मीडिया पर ‘साल नहीं सालार है’ ट्रेंड करवा रहे हैं।
कब रिलीज होगा टीजर ?
अब सालार के मेकर्स ने टीजर रिलीज डेट का एलान कर दिया है। प्रशांत नील और प्रभास के फैंस को जल्द सालार की पहली झलक मिलने वाली है। फिल्म का टीजर 6 जुलाई 2023, सुबह 5:12 पर रिलीज किया जाएगा।
फिल्म की स्टार कास्ट
सालार के कास्ट की बात करें तो फिल्म में प्रभास के साथ श्रुति हासन मुख्य भूमिका में हैं। यह पहला मौका होगा जब दोनों एक साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते हुए नजर आएंगे। फिल्म में प्रभास की टक्कर जगपति बाबू से होती हुई दिखेगी, विलेन के रूप में उनके खतरनाक लुक को मेकर्स पहले ही जारी कर चुके हैं। इनके अलावा फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन, ईश्वरी राव और श्रेया रेड्डी भी अहम किरदार में हैं।
इस दिन रिलीज होगी सालार

https://www.instagram.com/reel/CrNLlWzIYS8/?utm_source=ig_web_copy_link

प्रशांत नील के निर्देशन में बनी सालार फिल्म 28 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सालार का प्रोडक्शन होमेबल फिल्म्स के बैनर तले विजय किरागंदूर कर रहे हैं। होमेबल फिल्म अब तक कई शानदार कंटेंट और हाई-ऑक्टेन एक्शन की फिल्में पेश कर चुके हैं, जिन्हें पैन इंडिया लेवल पर सफलता मिली है। इनमें केजीएफ 1, केजीएफ 2 और कांतारा जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here