मुंबई,3 जुलाई 2023 : अभिनेता अक्षय कुमार अपनी आगामी कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘OMG 2’ के बारे में प्रशंसकों के लिए एक नए अपडेट के साथ वापस आ गए हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक टीज़र घोषणा के साथ एक नया पोस्टर साझा किया। पोस्टर में अक्षय अलग ही अंदाज में नजर आ रहे है। उनके माथे पर राख लगी हुई है, गले में मोतियों का हार है और घुटनों तक लंबी जटाएं हैं। इस फोटो को शेयर कर एक्टर ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा- ‘बस कुछ दिनों में…ओएमजी 2, 11 अगस्त से सिनेमाघरों में. टीजर जल्द ही आने वाला है। ‘
https://www.instagram.com/p/CuOabCnrpcc/?utm_source=ig_web_copy_link
पंकज त्रिपाठी का शेयर किया लुक
https://www.instagram.com/p/CuOhT0htl_M/?utm_source=ig_web_copy_link
इसके अलावा अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर में पंकज त्रिपाठी नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर को शेयर कर अक्षय कुमार ने लिखा- ‘मिलते हैं सच्चाई की राह पर.’ इस फोटो में पंकज त्रिपाठी माथे पर तिलक लगाए और हाथ जोड़े नजर आ रहे हैं। फोटो में ना केवल पंकज त्रिपाठी बल्कि फोटो में नजर आ रहे आसपास के लोग भी भक्ति में लीन दिखे।
11 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म
‘ओएमजी 2’ फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी. इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम लीड रोल में हैं। खबरों की मानें तो ये फिल्म शिक्षा व्यवस्था पर आधारित होगी। इस फिल्म को विपुल शाह, राजेश शाह और अश्विन वरदे और खुद अक्षय कुमार ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। जबकि फिल्म का निर्देशन अमित राय ने किया है।