बेमेतरा : बेमेतरा जिला भारतीय जनता पार्टी ने नगर में पानी की समस्या व मीठा जल की मांग को लेकर के नगरपालिका का घेराव किया. वही कार्यकर्ताओं ने पानी की समस्या को लेकर सीएमओ को मटका भेंट कर विरोध जताया है और जल्द ही पानी की समस्या दूर करने मांग को लेकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है. वही भाजपाईयों ने कहा कि बेमेतरा नगर पालिका क्षेत्र कुछ ही वार्ड में मीठा जल पहुंचाया जा रहा है और बाकी वार्डों में पालिका की ओर से सरकारी नल से पानी पहुँचाया जा रहा है. जहाँ अपर्याप्त मात्रा में पानी पहुँच रही है. वही कई वार्डों में पानी की समस्या बनी हुई है. जिसका सुध लेने वाला कोई नही है. वही नगर पालिका क्षेत्र में नल जल योजना के कार्यो में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जांच की मांग किये है और जल्द ही पालिका क्षेत्र में पानी की समस्या दूर नही हुई तो जिला स्तरीय उग्र आंदोलन करने चेतावनी दी है.