Titanic 2 : आज तक के सबसे बड़े समुद्री हादसे के बारे में आखिर कौन नहीं जानता। टाइटैनिक जहाज का वो पहला और आखिरी सफर था, जब वह एक आइसबर्ग से टकराकर 15 अप्रैल 1912 को समुद्र में डूब गया था। कहा जाता था कि, यह जहाज कभी नहीं डूब सकता था लेकिन फिर भी यह अपने पहले सफर में ही पानी में डूब गया। दुर्घटना के समय जहाज पर 2200 लोग सवार थे। इस हादसे में करीब 1500 लोगों ने अपनी जान गवा दी। आज तक इसका मलबा भी समंदर की गहराई से नहीं निकाला जा सका है। 111 साल पहले हुए हादसे में डूबे टाइटैनिक जहाज का मलबा आज भी समंदर में 12 हजार फीट की गहराई में है।
Titanic 2 : ऐसे में एक कंपनी ने इसका रेप्लिका बनाया है, जिसे Titanic-II नाम दिया गया है। दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई माइनिंग बिलियनेयर क्लीव पामर (Clive Palmer) की कंपनी ब्लू स्टार लाइन ने टाइटैनिक का रेप्लिका तैयार कर लिया है, जो समुद्र में उतरने के लिए तैयार है। यह जहाज हूबहू टाइटैनिक जैसा बनाया गया है, जिसे देखने के बाद हर कोई यही कहेगा कि यह असली टाइटैनिक है। लेकिन इस रेप्लिका में इस बात का खास ध्यान रखा गया है कि इसमें पुराने टाइटैनिक वाली गलतियां नहीं दोहराई गई हैं।
Titanic 2 : इस जहाज को बिल्कुल पहले वाले टाइटैनिक की तरह ही डिजाइन किया गया है। खास बात ये है कि, इस शिप को भी उसी रूट पर चलाया जाएगा, जिसमें टाइटैनिक ने अपना पहला और आखिरी सफर तय किया था।
Titanic-II, टाइटैनिक को देगी श्रद्धांजलि
Titanic 2 : एक रिपोर्ट के मुताबिक, Titanic-II जहाज को, पहली वाली टाइटैनिक को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से बनाया गया है। ब्लू स्टार लाइन ने इस बात का पूरा ध्यान रखा है कि जहाज का इंटीरियर पूरी तरह पुराने जहाज जैसा ही रहे। जहाज के अंदर लकड़ी की सीढ़ियां और फर्नीचर बिल्कुल पहले जैसा ही बनाया गया है। हालांकि आशंका जताई जा रही है कि अगले साल तक Titanic-II पानी में उतार ही जाएगी।
2016 से चल रहा जहाज के लॉन्च का प्लान
Titanic 2 : ब्लू स्टार कंपनी ने साल 2016 में इस शिप के लॉन्च की घोषणा की थी, लेकिन किसी कारण से यह प्लान पोस्टपोन हो गया। इसके बाद साल 2018 में इसे लॉन्च करने की बात सामने आई जो पूरा नहीं हो सका। फिर साल 2022 में घोषणा की गई कि इसे लॉन्च किया जाएगा, लेकिन पैसों से जुड़े कुछ डिस्प्यूट की वजह से इसकी लॉन्चिंग एक बार फिर डिले हो गई। World Press की एक रिपोर्ट के मुताबिक अब तक इसके लॉन्चिंग की कोई नई डेट सामने नहीं आई हैं।