रायपुर: डीडी नगर थाना क्षेत्र में नशामुक्ति केंद्र से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक नाबालिग का अपहरण करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामला डीडीनगर क्षेत्र स्थित महिमा नशामुक्ति केंद्र का है, जहां नशा छुड़ाने के लिए रखे गए नाबालिग बालक का किसी ने अपहरण कर लिया। वही नाबालिग के परिजनों की शिकायत पर डीडी नगर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर उसकी पतासाजी शुरू कर दी है।