सेंट्रल जेल में महिला बंदियों से हो रहा अमानवीय व्यवहार, शिकायत दर्ज

रिपोर्टर- महेंद्र पाल सिंह

सरगुजा, 26 जून 2023 : जिले के सेंट्रल जेल अंबिकापुर में निरुद्ध महिला बंदियों से अमानवीय व्यवहार किए जाने की शिकायत पर एक युवक ने राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष, गृह विभाग के सचिव, जेल विभाग के महानिदेशक, सरगुजा कलेक्टर व केंद्रीय जेल अंबिकापुर के अधीक्षक से की है। युवक का आरोप है कि उसकी मौसी जो जेल में सजायाफ्ता है, उनके साथ जेल के ही 01 महिला अधिकारी और एक महिला कर्मचारी के द्वारा बदतमीजी और उन्हे प्रताड़ित किया जा रहा है, महिला अधिकारी और कर्मचारी के द्वारा जेल में निरुद्ध महिला बंदियों से पैसों की मांग की जाती है, यदि किसी महिला बंदी द्वारा रुपए देने से मना किया जाता है तो उनके द्वारा उससे अमानवीय और अभद्र व्यवहार किया जाता है। बरहाल मामला सामने आने के बाद जेल अधिक्षक के द्वारा जांच कराने और रिपोर्ट आने के बाद तथ्यात्मक कार्यवाही की बात कही गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here