जिले में जंगली हाथियों का आतंक जारी, महिला को कुचलकर उतारा मौत के घाट

रिपोर्टर- चंद्रहाष निषाद
गरियाबंद, 26 जून 2023 : जिले के वन परीक्षेत्र मैनपुर से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। एक बार फिर जंगली हाथियों का आतंक बढ़ने लगा है. दरअसल, हाथी ने एक 50 वर्षॉय महिला को पटक कर मौत के घाट उतार दिया है। मैनपुर से 10 किलोमीटर दूर ग्राम ज़ीडार में आज सुबह 06 बजे दो महिलाएं गांव के नजदीक ही वनोपज का संग्रहण कर रहे थे कि अचानक एक जंगली हाथी ने हमला कर दिया।

हाथी के हमले से महिला महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक कौशील्या नेताम पति विष्णु नेताम लउम्र 50 वर्ष ग्राम चलकीपारा ग्राम पंचायत जीडार बताई जा रही है। जानकारी मिलते ही वन विभाग और पुलिस विभाग का अमला मौके पर पहुंच गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here