CG NEWS: शादी की खुशिया बदली मातम में, आकाशीय बिजली की चपेट में आने महिला और पुरुष की मौत

जशपुर, 24 जून 2023 : जशपुर के बगीचा विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत भितघरा ग्राम में शादी की खुशियां मातम में बदल गई। दरअसल इस गावं में तेज़ बारिश और साथ ही बिजली कड़क रही थी जिसके बाद मकान में बिजली गिरी जिसके चपेट में आने से पहाड़ी कोरवा परिवार में दो सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई।
बता दें कि जिस परिवार में घटना हुई है, वहां शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था। घटना के बाद गांव में शोक की लहर है। ग्राम पंचायत भितघरा के राजपुर ग्राम में आज हुवे तेज बारिश और आकाशीय बिजली चमक रही था। इस दौरान आकाशीय बिजली रतिया राम के मकान में गिरा। जहां 56 वर्षीय रतिया राम और 23 वर्षीय दिनामती बाई को अपनी चपेट में ले लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here