गौरेला पेंड्रा मरवाही, 24 जून 2023 : यातायात पुलिस मॉडिफाई साइलेंसर लगे वाहनों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। साथ ही यातायात पुलिस सुरक्षित यातायात नियमों को तोड़ने वाले चालकों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है , इसके साथ ही समझाइश भी दे रही है। इसी बीच कल यानि शुक्रवार को भी गौरेला पेंड्रा मरवाही यातायात पुलिस ने बुलेट सवार युवक का 12 हजार 300 रुपये का चालान काटा। जांच के दौरान बुलेट का बीमा भी नहीं था।
जानकार के अनुसार जीपीएम यातयात पुलिस पेंड्रा के दुर्गा चौक पुराना बस स्टैंड में गाड़ियों की जांच कर रही थी। तभी एक तेज रफ्तार बुलेट तेज रफ्तार से गुजरी। यातयात पुलिस के जवानों ने बुलेट को रोका और जांच शुरू की। जांच के दौरान बुलेट का सायलेंसर मॉडिफाई पाया गया, साथ ही गाड़ी का बीमा भी खत्म हो गया था। जिसके बाद यातायात पुलिस ने बुलेट मालिक को निवासी ग्राम अंडी थाना पेण्ड्रा के बुलेट पर 12300 की चालानी कार्रवाई की। वहीं पुलिस अधिकारियों की माने तो आगे भी यातायात नियमों का उलघन करने वाले वाहन चालकों और वाहन मालिकों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।