दुर्ग: आरटीओ बीती रात अचानक एक्शन मोड पर आ गया. शहर के कुछ जगहों से होकर गुजरने वाली स्टेट हाइवे पर कार, छोटी माल वाहक गाड़ियाँ की चेकिंग कड़ाई से की जाने लगी, पॉइंट बनाकर की जा रही चेकिंग में बसों की ट्रेवल परमिट, फिटनेस सर्टिफिकेट और ड्राइवरों के हैवी मोटर व्हीकल लायसेंस के साथ इन्श्योरेंस पेपर चेक किये जाने लगे, आरटीओ के अधिकारियों समेत पूरे अमले को सड़क पर अचानक देख कुछ वाहन चालकों के तो होश फाख्ता होने लगे थे, यह जाँच पड़ताल और चालानी कार्रवाई देर रात तक चली, ऐसी जानकारी है कि 3 दिन तक ऐसी कार्रवाई की जाएगी, इस दौरान सैकड़ों बसों और ट्रकों के साथ माल वाहक छोटी गाड़ियों और कारों की भी जाँच की गई, कई बस चालकों से 2000 रुपये से अधिक दंड वसूले गए.