Kanker News: निर्माणाधीन राइस मिल की दीवार ढही, काम कर रहे एक मजदूर की मौत और 13 घायल

कांकेर, 23 जून 2023 : छत्तीसगढ़ के कांकेर में आज यानि शुक्रवार को निर्माणाधीन राइस मिल की दीवार भरभरा कर गिर गई। जिसमे वहां काम करने वाले मजदुर चपेट में आ गए। बता दें कि इस हादसे से एक मजदुर की मौत हो गई है जबकि 13 लोग घायल बताये जा रहे है। इनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह सभी मजदूर निर्माण कार्य में लगे हुए थे। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा हुआ है। घायलों को भानुप्रताापुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा भानुप्रतापपुर के ग्राम चबेला में हुआ है।

ढह गई राइस मिल गोदाम की दीवार, एक मजदूर की मौत, 11 गंभीर

थाना प्रभारी तेज वर्मा ने बताया कि ग्राम चबेला में राइस मिल का निर्माण किया जा रहा था। मजदूर सुबह काम पर लगे थे तभी 11 बजे अचानक निर्माणधीन दोनों तरफ की दीवार भरभरा कर गिर गई। घायलों की संख्या और बढ़ सकती है। मौके पर पुलिस मौजूद है. घायलों को भानुप्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here