CG weather update: मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के 4 जिलों में 24 घंटे के लिए जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

रायपुर, 23 जून 2023 : छत्तीसगढ़ में दक्षिण पश्चिम मानसून ने दस्तक दे दी है. यह जानकारी मौसम विभाग ने बुलेटिन जारी कर दिया है। इससे पहले विभाग ने आने वाले 72 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है। इसमें आने वाले 48 घंटे के लिए सुकमा के साथ-साथ पड़ोस के जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।

4 जिलों में 24 घंटे के लिए भारी बारिश का अलर्ट

बता दें कि दक्षिण पश्चिम मानसून छत्तीसगढ़ के दक्षिणी छोर तक पहुंच चुका है। इसकी एंट्री के साथ ही जोरदार बारिश होगी। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने प्रशासन के साथ साथ लोगों को भी सतर्क रहने की अपील की है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 72 घंटों में सरगुजा संभाग के सभी जिलों के साथ रायगढ़, कोरबा और जांजगीर में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने की अति संभावना है। इसे देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here