ओडिशा रेल हादसे पर रेल मंत्रालय ने की बड़ी कार्रवाई, डीआरएम समेत चार अफसरों का किया तबादला

ओडिशा, 23 जून 2023 : ओडिशा के बालेश्वर में भीषण रेल हादसा हुआ था जिसको लेकर अब रेल मंत्रालय ने बड़ी करवाई की है। उन्होंने अफसरों को लपरवाही न बरतने की नसीहत देते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर डिवीजन के डीआरएम, पीसीएसटीई, पीसीएसओ और पीसीसीएम अधिकारियों का तबादला कर दिया है।
केआर चौधरी होंगे नए डीआरएम
तबादले के बाद अब नए डीआरएम केआर चौधरी होंगे, जबकि सात्यकी नाथ को खड़गपुर रेलवे डिवीजन का नया पीसीसीएम नियुक्त किया गया है। केआर चौधरी पहले अजमेर में कार्यरत थे। बता दें कि हादसे के 21 दिन बाद यह कार्रवाई हुई है। ट्रैन हादसे में कई यात्रियों की मौत हो गई है।
अधिकारियों ने ज्वाइंट नोट में हादसे का मुख्य कारण इंटरलाकिंग सिस्टम में बदलाव माना है। प्वाइंट मशीन की तारों में बदलाव होने के कारण यह हादसा होना माना जा रहा है। तारें पलट जाने के कारण स्टेशन के पैनल पर कोरोमंडल एक्सप्रेस मेन लाइन पर जाती नजर आई, जबकि कांटे के पास इस लाइन को लूप लाइन में जाने का सिग्नल मिल गया, जो वहां खड़ी मालगाड़ी से भिड़ गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here