Train Cancel List: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, दो दिन रद रहेंगी ये सात ट्रेनें, देखें लिस्‍ट

Train Cancel List, 22 जून 2023 : रेलयात्रियों की मुश्किलें अभी बढ़ेंगी, क्युकि अभी दो दिन सात ट्रेने रद्द रहेंगेबता दें कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के भिलाई नगर-भिलाई के मध्य ट्रैफिक कम पावर ब्लाक शुक्रवार 23 जून को एक बजे से 6.40 बजे तक लिया जाएगा। इस दौरान गर्डर लांचिंग व रोड अंडर ब्रिज के बाक्स पुशिंग का कार्य किया जाएगा।
ये ट्रेंने रहेंगी रद्द
रेलवे मंडल के अधिकारियों ने बताया कि अपग्रेडेशन का यह काम समपार फाटक सुपेला गेट पर किया जाएगा।इसके चलते सात ट्रेनों को रद कर दिया गया है। रद की गई ट्रेनों में ट्रेन नंबर 08701 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल 23 जून को रायपुर से रद रहेगी।
इसी तरह ट्रेन नंबर 08702 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 23 जून को दुर्ग से, ट्रेन नंबर 18109 टाटा-इतवारी एक्सप्रेस गुरुवार 22 जून को टाटानगर से, ट्रेन नंबर 18239 कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस 22 जून को कोरबा से, ट्रेन नंबर 18240 इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस 22 जून को इतवारी से, ट्रेन नंबर 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस 23 जून को इतवारी से और ट्रेन नंबर 08730 रायपुर दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल 23 जून को रद रहेगी। जबकि ट्रेन नंबर 12808 निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस को 22 जून को निजामुद्दीन स्टेशन से तीन घंटे रीशेड्यूल किया जाएगा।
रायगड़ा-विजयनगरम सेक्शन भी दो ट्रेनें रद
ईस्ट कोस्ट रेलवे के विशाखापट्नम रेल मंडल के रायगड़ा-विजयनगरम सेक्शन ट्रैफिक कम पावर ब्लाक लेकर अधोसंरचना का काम बुधवार और गुरूवार को किया जाएगा। इसके चलते 22 जून को रायपुर एवं विशाखापटनम से रवाना होने वाली ट्रेन 08227/08528 रायपुर-विशाखापटनम-रायपुर पैसेजर स्पेशल और बुधवार 21 जून को दुर्ग एवं विशाखापटनम से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 18530/18529 विशाखापटनम-दुर्ग-विशाखापटनम एक्सप्रेस रद की गई है। जबकि 22 जून को विशाखापटनम से रवाना होने वाली ट्रेन 12807 विशाखापटनम-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस दो घंटे 30 मिनट देरी से चलेगी।रेलवे मंडल के अधिकारियों ने बताया कि इस काम के पूरा होते ही ट्रेनों की रफ्तार बढ़ने से समय पर आ जा सकेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here