Bawaal : एफिल टावर पर प्रीमियर होगी जान्हवी और वरुण की फिल्म ‘बवाल’, ऐसा करने वाली पहली भारतीय फिल्म

मनोरंजन, 22 जून 2023 : जान्हवी और वरुण की आने वाली फिल्म बवाल को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। दर्शक इस फिल्म इंतज़ार काफी समय से कर रहे। बता दें कि यह फिल्म जुलाई के आखिर में रिलीज होने वाली है। बवाल अमेजन प्राइम पर रिलीज होने वाली है। वहीं अब इस फिल्म को लेकर खबर आ रही है कि इसका प्रीमियर एफिल टॉवर में बड़े ही शानदार तरीके से होने वाला है।
एफिल टावर पर होगा प्रीमियर
बवाल फिल्म के एफिल टावर पर प्रीमियर होने के साथ ही यह भारतीय सिनेमा में इतिहास रच देगी, यह भारतीय सिनेमा की ऐसी पहली फिल्म बन जाएगी, जिसका प्रीमियर एफिल टावर पर होगा । फिल्म का प्रीमियर दुनिया की आइकॉनिक जगह में शामिल एफिल टावर के साथ ही 200 देशों में एक साथ किया जाएगा।
फिल्म की कहानी
फिल्म के प्रीमियर में वरुण, जान्हवी, साजिद और नितेश के अलावा, फ्रेंच डेलिगेट्स भी इसमें शामिल होंगे। वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की फिल्म बवाल के निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं, साथ ही इसे रिलीज करने के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम को चुना गया है। कहानी की बात करें तो बवाल वर्ल्ड वॉर 2 पर आधारित है। इसलिए इस फिल्म को विश्व स्तर पर ले जाया जा रहा है। बवाल को डिजिटली सबसे बड़ी फिल्म माना जा रहा है और दर्शक इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here