कारोबारी को पुलिस से चोरी की शिकायत करना पड़ा महंगा, पलंग के नीचे मिला ब्लैक-मनी

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 22 जून 2023 : छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के वार्ड क्रमांक-3 से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक कारोबारी को पुलिस से चोरी की शिकायत करना महंगा पड़ गया। कारोबारी के घर से पुलिस को नोटों से भरा बक्‍सा मिला है। दरअसल, यह मामला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के भटगांव थाना क्षेत्र का है।
पुलिस ने बताया कि कारोबारी के घर से हुई 15 लाख की नकदी और पांच लाख के आभूषणों की चोरी की शिकायत पर जांच करने पहुंची टीम ने दो करोड़ 76 लाख रुपये नगदी जब्त किए हैं। कारोबारी इन रुपयों को पलंग के नीचे एक पुराने बक्‍से में छिपा रखा था। रकम को लेकर पूछने पर वह गोलमोल उत्तर दे रहा है। इधर, आयकर विभाग को जानकारी दे दी गई है।
घर में पलंग के नीचे मिला दो करोड़ 76 लाख रुपये नगद
जानकारी के अनुसार, भटगांव थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक तीन में कारोबारी शोभित नामदेव के घर पर 20 जून मंगलवार की रात में चोरी हुई थी। शिकायत पर जब भटगांव पुलिस जांच करने पहुंची, तो घर में पलंग के नीचे दो करोड़ 76 लाख रुपये मिले। पुलिस ने बताया कि घर पर हुई चोरी से कारोबारी नामदेव भी अनभिज्ञ था।
सारंगढ़-बिलाईगढ़ के एसडीओपी संजय तिवारी ने कहा, व्यापारी के घर से दो करोड़ 76 लाख रुपये की जब्ती की गई है। वह इस राशि को लेकर कोई स्पष्ट उत्तर नहीं दे पा रहा है। आयकर विभाग को इसकी जानकारी दे दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here