Kanker News : नक्सलियों ने अपने ही साथी को मारी गोली, पर्चा फेंक बताई यह वजह

कांकेर, 21 जून 2023 : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से नक्सलियों को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबरों के अनुसार यहां नक्सलियों ने अपने ही साथी को मौत के घाट उतार दिया है। बता दें कि नक्सलियों ने अपने साथी मानू दुग्गा की गोली मारकर हत्या की और शव को जंगल में फेंक दिया। शव के पास से पर्चा भी बरामद किया गया है, जिसमें नक्सलियों ने हत्या की वजह बताई है।
दरअसल यह मामला कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र का है, जहां नक्सलियों के द्वारा अपने ही साथी की हत्या करने वाली बात सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार नक्सली मानू दुग्गा संगठन की महिलाओं से दुर्व्यवहार करता था। जब इस बात का खुलासा हुआ तो साथियों ने मिलकर उसे मौत की सजा दी। बता दें कि मानू दुग्गा PLGA के 17वीं बटालियन का सदस्य था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here