International Yoga Day 2023: सीएम भूपेश बघेल समेत कई नेताओं ने योग दिवस की दी बधाई और किया योग, देखें तस्वीर

रायपुर, 21 जून 2023 : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आज पूरी दुनिया में मनाया जा रहा है। इस मौके पर सीएम भूपेश बघेल ने सभी प्रदेशवासियों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। उन्‍होंने कहा, योग मूल रूप से शरीर, मन और आत्मा को शुद्ध करने की एक प्रक्रिया है। इससे शारीरिक शक्ति के साथ हमें सकारात्मकता और आंतरिक भावनात्मक मजबूती भी मिलती है। वास्तव में योग स्वस्थ, तनावमुक्त और अनुशासित जीवन जीने की एक शैली है।

रायपुर के जोरा मैदान में योगा करते हुए PCC चीफ मोहन मरकाम, विकास उपाध्याय, मेयर एजाज ढेबर और ज्ञानेश शर्मा।

योग को निरोग रहने का उत्तम साधन माना गया है। यह भारत की प्राचीन परंपरा है। हमारे ऋषि-मुनियों ने इसके महत्व को बहुत पहले से ही जान लिया था। अब पूरा विश्व योग का महत्व समझ रहा है। सभी लोग अपने स्वास्थ्य के लिए योग करें। योग को अपनाने से शारीरिक ऊर्जा, स्वास्थ्य और प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है। आइये, हम सब मिलकर ‘हर घर आंगन योग’ के संदेश को जन-जन तक पहुंचाएं।

महासमुंद के आदर्श बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मंत्री शिव डहरिया ने किया योग।

जोरा स्‍टेडियम में योग दिवस पर आयोजित हुआ बड़ा कार्यक्रम
वहीं रायपुर के जोरा स्‍टेडियम में योग दिवस के मौके पर बड़ा कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस योग समारोह में लगभग 21 हजार लोग शामिल हुए। इस कार्यक्रम में महापौर एजाज ढेबर, धरसींवा विधायक अनीता योगेंद्र शर्मा, विधायक सत्यनारायण शर्मा, विधायक विकास उपाध्याय, छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा , रायपुर संभागायुक्त डॉ संजय अलंग, कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भूरे, आईजी रतनलाल डांगी सहित भारी संख्या में लोग, जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित हैं। इसके अलावा बालोद जिले के मां गंगा मइया मंदिर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन जिला प्रशासन ने किया, जिसमें मंत्री अनिला भेंडिया, कलेक्टर कुलदीप शर्मा, नगर पालिका बालोद अध्यक्ष विकास चोपड़ा मौजूद रहे।

मिनी स्टेडियम पद्मनाभपुर, दुर्ग में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू योग करते हुए।

कई नेताओं ने योग दिवस पर दी बधाई
योग दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष मोहन मरकाम ने सभी को योग दिवस की बधाई देते हुए कहा कि योग हमारी पुरातन विद्या है, हर व्यक्ति को तंदुरुस्त रहने के लिए योग करना चाहिए। इस मौके पर विधायक सत्यनारायण शर्मा ने योग के महत्व के बारे में कहा कि स्वस्थ और निरोगी रहने के लिये योग को जीवनशैली का हिस्सा बनाना आवश्यक है। संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने सभी प्रदेशवासियों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देते हुये कहा कि योग हमारी शारीरिक और मानसिक क्षमता को बढ़ाता है, स्वस्थ रहने के लिये नियमित रूप से योग करना आवश्यक है।
रायपुर में ओम माथुर और अरुण साव ने किया योग

रायपुर के गुजराती स्कूल में बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने योग किया।

भारतीय जनता पार्टी के नेता भी योग दिवस के मौके पर रायपुर के एक स्‍कूल में योग किया। इसमें प्रदेश अध्‍यक्ष अरुण साव, भाजपा छत्‍तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी ओम माथुर सहित कई बड़े नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here