दुर्ग: नौवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दुर्ग जिले के टाउनशिप में कई जगहों पर योगाभ्यास किया गया, सशस्त्र सीमा बल के द्वारा शहीद पार्क, लोकसभा सांसद विजय बघेल के द्वारा पायोनियर मॉन्युमेंट पार्क, पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश द्वारा अग्रसेन भवन और राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पांडे द्वारा महिला महाविद्यालय सेक्टर नाईन में योगाभ्यास किया गया, शहीद पार्क में बड़ी संख्या में जवानों ने सूर्य नमस्कार के साथ योग की विभिन्न आसनों का अभ्यास किया तो वहीं भाजपा के दिग्गज नेताओं के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं शहर वासियों और स्कूल कॉलेज की छात्राओं ने योगाभ्यास किया।
एक समय था जब लोग योग को साधू संतों के द्वारा की जाने वाली प्रक्रिया कहा करते थे और आज वो समय है जब भारत देश के ऋषि मुनियों द्वारा किये जाने वाले योगासनों के लाभ को जानने के बाद जो करे योग वो रहे निरोग की पंक्ति को चरितार्थ करते हुए अब पूरा विश्व योग करने लगा है.