दुखद खबर : वॉयस ऑफ इंडिया फेम सिंगर और छत्तीसगढ़ के मशहूर लोक कलाकार जाकिर हुसैन का निधन

कोरबा, 21 जून 2023 : छत्‍तीसगढ़ से एक दुखद खबर सामने आई है। वॉयस ऑफ इंडिया फेम सिंगर मोहम्‍मद जाकिर हुसैन की मौत हो गई है। कहा जा रहा है कि उनकी तबीयत अचानक से बिगड़ गई थी। गायक जाकिर हुसैन का बिलासपुर में निधन हुआ है। बता दें कि बुधवार दोपहर को पुरानी बस्‍ती स्थित ईदगाह कब्रिस्‍तान में उन्‍हें सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। मोहम्‍मद जाकिर हुसैन के आकस्मिक निधन से संगीत जगत के साथ ही हर तरफ शोक की लहर दौड़ गई।
जानकारी के अनुसार, मोहम्‍मद जाकिर हुसैन अपने परिवार के साथ बिलासपुर गए हुए थे। वहीं पर उनकी तबीयत अचानक से खराब हो गई। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो उन्‍हें दिल का दौरा पड़ा था। उनके निधन की सूचना मिलते ही उनके पुरानी बस्‍ती, वार्ड-4, रानी रोड धनवार पारा स्थित आवास पर परिजनों और शुभचिंतकों का पहुंचना शुरू हो गया। उनके पार्थिव शरीर को मंगलवार देर रात में बिलासपुर से कोरबा लाया गया। जाकिर हुसैन के आवाज के जादू का ही असर था कि उनके प्रशंसकों की तादाद हजारों-लाखों में थी।
तबीयत बिगड़ने पर जाकिर हुसैन को आनन-फानन में स्‍थानीय अस्‍पताल ले जाया गया, लेकिन उन्‍हें बचाया नहीं जा सका। मोहम्‍मद जाकिर हुसैन कोरबा की पुरानी बस्ती में निवास करते थे। उन्‍हें बचपन से ही संगीत और कला के क्षेत्र में खास रुचि थी। यही वजह है कि उन्‍होंने वॉयस ऑफ इंडिया में अपना परचम लहराया था। इसके बाद से वह छत्‍तीसगढ़ के हर घर में जाने-पहचाने जाने लगे थे। उनके निधन की सूचना से संगीत जगत के साथ ही परिजनों, शुभचिंतकों और प्रशंसकों के बीच शोक की लहर फैल गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here