जशपुर : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक शर्मनाक खबर सामने आयी है. बेटे ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मां की हत्या कर दी है। उसने अपनी मां को इसलिए मार दिया, क्योंकि बुजुर्ग महिला ने शराब पीने के लिए बेटे को पैसे नहीं दिए थे। इस मामले में पुलिस ने अब आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला कांसाबेल थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, कांसाबेल गांव में प्रभुचरण प्रधान अपने परिवार के साथ रहता है। उसकी मां फुलमनी बाई(67) भी साथ रहती थी। प्रभुचरण का परिवार शनिवार को किसी रिश्तेदार के यहां दशगात्र कार्यक्रम में गया था। उस दिन जब प्रभुणचरण घर वापस लौटा, तब उसने मां की खून से लथपथ लाश देखी थी।
इसके बाद प्रभुचरण ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। प्रभुचरण ने अपने भाई शिवचरण प्रधान(32) पर ही हत्या करने का संदेह जताया था। असल में शराब के नशे में कई बार शिवचरण घर में विवाद कर चुका था। इस आधार पर पुलिस ने शिवचरण को हिरासत में लिया। हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
आरोपी ने बताया कि मुझे शराब पीने की आदत है। घटना वाले दिन भी मैं शराब पीकर आया था। मगर मुझे और शराब पीना था। इसलिए मैंने मां से पैसे मांगे, लेकिन उसने पैसे देने से इनकार कर दिया था। इसलिए मैंने उसकी हत्या कर दी है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अब पूरे मामले का खुलासा किया है।