खेल डेस्क, 20 जून 2023 : भारत की स्टार फेंसर भवानी देवी ने इतिहास रच दिया है। बता दें कि सोमवार को चीन के वुक्सी में एशियन फेंसिंग चैंपियनशिप के विमेंस सेबर इवेंट में भवानी देवी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता । टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में हार के बावजूद उन्होंने भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया। यह इस चैंपियनशिप में पुरुष और महिला दोनों खिलाडी में भारत का पहला मेडल है।
सेमीफाइनल में भवानी देवी को उज्बेकिस्तान की जेनाब डेयिबेकोवा के खिलाफ कड़े मुकाबले में 14-15 से हार का सामना करना पड़ा लेकिन उन्होंने इस टूर्नामेंट में भारत के लिए पहला मेडल जीता। भवानी देवी ने क्वार्टर फाइनल में मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन जापान की मिसाकी एमुरा को 15-10 से हराकर उलटफेर किया था।
फेंसिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव राजीव दी बधाई
फेंसिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव राजीव मेहता ने भवानी देवी को उनकी ऐतिहासिक उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा, ‘यह भारतीय फेंसिंग के लिए बेहद गौरवपूर्ण दिन है। भवानी देवी ने वह किया है जिसे इससे पहले कोई और हासिल नहीं कर पाया। वो एशियन चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली पहली भारतीय फेंसर हैं। ओलंपिक में क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय फेंसर बनीं भवानी टोक्यो में राउंड ऑफ 32 से बाहर हो गईं थी।