भाजपा का PSC संग्राम, तेजस्वी सूर्या सहित भाजपा के इन दिग्गज नेताओ ने कांग्रेस पर बोला हमला

रायपुर, 19 जून 2023 : राजधानी रायपुर में आज भारतीय जनता युवा मोर्चा ने PSC संग्राम नाम का अभियान चला रही है। BJYM के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या जनसंपर्क कार्यालय के पास बने 3 बैरिकेड को तोड़कर सभी प्रदर्शनकारी सीएम हाउस का घेराव करने निकले हैं। सप्रे स्कूल के पास आयोजित सभा में भाजपा के तमाम बड़े नेता मंच पर दिखें। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव, नारायण चंदेल, तेजस्वी सूर्या, समेत बीजेपी कई बड़े नेता एवं हजारों कार्यकर्ता PSC संग्राम में शामिल हुए।
इस बीच मंच से छत्तीसगढ़ सरकार और CGPSC पर जमकर सवाल उठाया गया है। तेजस्वी सूर्या ने कहा, 2023 में अगर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो CG-PSC भर्ती की CBI जांच कराएंगे। डॉ रमन सिंह ने मंच से कहा, कांग्रेस इन युवाओं को देख ले जो चिलचिलाती धूप में जमा हुए हैं। यह परिवर्तन का बड़ा संदेश है।
अब पढ़िए बीजेपी के प्रमुख नेताओं ने क्या कहा, शुरुआत करते हैं प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव से…
1. युवाओं के सम्मान की लड़ाई है..
अरुण साव ने कहा, ये लड़ाई वोट के लिए नहीं है। सत्ता के लिए नहीं है। ये लड़ाई आपके भविष्य, स्वाभिमान, लाखों माता-पिता के सपनों, छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान , युवाओं के सम्मान की है। PSC घोटाला करके कांग्रेस ने जो आपके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया उसके खिलाफ है। ये प्रदेश के भविष्य के खिलाफ से लड़ाई है। आपकी आवाज बुलंद करने मैं इस लड़ाई में शामिल हो रहा हूं आपके लिए।
2. नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा…
हम जवानों को जगाने आए हैं। जवानों का आंदोलन में योगदान होना चाहिए। कांग्रेस ने युवाओं को लूटने का काम किया है। शायराना अंदाज में उन्होंने कहा तुमने हमको ऐसे लूटा इस भरे बाजार में… कि चुनरी का रंग उड़ गया फागुन के त्योहार में।
3.पूर्व सांसद रामविचार नेताम कहा, कांग्रेस ने सारी मर्यादा तोड़कर नौजवानों के साथ और उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। छत्तीसगढ़ जनता इन्हें कभी माफ नहीं करेगी।
तेजस्वी सूर्या ने कहा,
युवा मोर्चा एक महत्वपूर्ण मुद्दे को लेकर आपके बीच आया है। मैंने कई प्रदेशों का दौरा किया है। हर प्रदेश में 1 पब्लिक सर्विस कमीशन होता है, और सभी जगह अभ्यर्थियों के चयन में पारदर्शिता का पालन किया जाता है।
लेकिन छत्तीसगढ़ में पिछले 3 से 4 साल से जिस प्रकार से पीएससी का सिलेक्शन हो रहा है इसको देख कर मैं बहुत विश्वास के साथ गंभीरता के साथ कह सकता हूं देश में सबसे करप्ट देश में सबसे भ्रष्ट और देश में सबसे घटिया पीएससी का कमीशन यदि कहीं है तो वह छत्तीसगढ़ में है। मैं वादा करता हूं अगली बार छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी तो सात बिंदुओं पर काम करेगी और पहले दिन ही सातों बिंदुओं के ऊपर भाजपा की सरकार कार्रवाई करेगी।
सरकार बनी तो इन मुद्दों पर होगा काम…
जितनी परीक्षाओं में गड़बड़ी हुई है सभी को रद्द करके फिर से परीक्षा करवाएंगे।
हर प्रतिभागी की आंसर शीट को ऑनलाइन कार्बन कॉपी उपलब्ध कराएंगे। 100प्रतिशत पारदर्शिता होगी।
पीएससी के हर एग्जाम सेंटर में परीक्षा के दौरान वीडियोग्राफी करवाई जाएगी।
यूपीएससी और पीएससी के एग्जाम में कई बार तारीख का क्लेश होता है भाजपा की सरकार आने के बाद दोनों परीक्षाओं में आसानी से प्रतिभागी भाग ले सकें इस तरह का कैलेंडर तैयार करेंगे।
अब जानिए क्यों हो रहा है विरोध प्रदर्शन
साल 2021 के CG-PSC स्टेट सर्विस एग्जाम के रिजल्ट के बाद से मामला गर्माया। इसमें कुछ कांग्रेस नेता और अधिकारियों के बेटे-बेटियां दामाद टॉपर बने। खुद PSC चीफ टामन सोनवानी के रिश्तेदारों के सिलेक्शन हुए। भाजपा ने इस पूरे मामले को उठाया। हालांकि इस पूरे विवाद पर PSC की ओर से यही कहा गया कि, भर्ती नियमों के आधार पर हुई है। कैंडिडेट अपने एग्जाम की तैयारी में ध्यान लगाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here