आज सीएम हाउस का घेराव करेगा BJYM, राजधानी पहुंचे तेजस्वी सूर्या

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज भारतीय जनता युवा मोर्चा PSC परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर सीएम हाउस का घेराव करने जा रही है। इसके तहत सप्रे स्कूल के पास सभा के बाद CM हाउस घेरने भाजपाई निकलेंगे। विरोध प्रदर्शन और हंगामे को देखते हुए शहर के बीचों-बीच 6 मुख्य सड़कों को बंद किया गया है। ट्रैफिक रूट भी डायवर्ट किया गया है।
सीजीपीएससी भर्ती में भाजपा ने घोटाले का आरोप लगाया है। इस प्रदर्शन में प्रदेश के हर जिले से हजारों युवा जुटाने का प्रयास बीजेपी कर रही है। युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या खासतौर पर इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होने रायपुर आ रहे हैं।
ये सड़कें बंद रहेंगी
01. महिला थाना चौक से ओसीएम चौक – काली माई चौक – कबीर चौक।
02. केनाल रोड पंचशील नगर चौक से छत्तीसगढ़ क्लब चौक।
03. इनकम टैक्स कॉलोनी टर्निंग से एसआरपी चौक ।
04. सर्किट हाउस चौक से सीएम हाउस चौक।
05. सिविल लाइन बिजली ऑफिस तिराहा से स्वर्ण जयंती तिराहा।
06. बुढ़ेश्वर चौक से बूढ़ापारा बिजली ऑफिस चौक होकर महिला थाना चौक तक।
इस रूट का करें इस्तेमाल
01. महिला थाना चौक से ओसीएम चौक काली माता मंदिर की ओर जाने वाले:- महिला थाना चौक से सीधे बंजारी चौक – शास्त्री चौक – खजाना चौक होकर आवागमन कर सकते हैं।
02. बुढ़ेश्वर चौक से श्याम टॉकीज तिराहा बिजली ऑफिस की ओर आने वाले वाहन चालक:- बुढ़ेश्वर चौक- कैलाशपुरी- चांदनी चौक -पुलिस लाइन गेट -कालीबाड़ी होकर आवागमन कर सकते हैं।
03. खजाना चौक से काली माता मंदिर ओसीएम चौक की ओर आवागमन करने वाले वाहन चालक:- खजाना चौक से शास्त्री चौक- बंजारी चौक -महिला थाना होकर अथवा राजभवन चौक- सिविल लाइन -कंट्रोल रूम -पीडब्ल्यूडी चौक होकर आवागमन कर सकते हैं।
04. पीडब्ल्यूडी चौक से सीएम हाउस -भगत सिंह चौक की ओर आवागमन करने वाले वाहन चालक:- पीडब्ल्यूडी चौक- नेताजी चौक- कटोरा तालाब- केनाल रोड -आनंद नगर चौक होकर आवागमन कर सकते हैं।
कार्यक्रम में आने वालों के लिए पार्किंग
01.दुर्ग-भिलाई-बेमेतरा की ओर से आने वाले वाहन चालक:- टाटीबंध चौक – रायपुरा- कुशालपुर- भाटा गांव चौक से चांदनी चौक होकर मारवाड़ी शमशान घाट पार्किंग, कैलाश पुरी ढाल पार्किंग एवं आउटडोर स्टेडियम पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क कर सकेंगे।
02. कबीरधाम, बिलासपुर की ओर से आने वाले वाहन चालक:- टाटीबंध चौक से महोबा बाजार जी ई रोड होकर हिंद स्पोर्ट्स मैदान पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क कर सकेंगे।
03. जगदलपुर, गरियाबंद एवं महासमुंद की ओर से आने वाले वाहन चालक:- पचपेड़ी नाका चौक होकर पुजारी पार्क पार्किंग , दानी गर्ल्स स्कूल एवं डिग्री गर्ल्स कॉलेज पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क कर सकेंगे।
04. बलौदाबाजार की ओर से आने वाले:- विधानसभा चौक- पंडरी बस स्टैंड – शास्त्री चौक – महिला थाना चौक – कालीबाड़ी चौक होकर दानी गर्ल्स स्कूल एवं डिग्री गर्ल्स कॉलेज में अपना वाहन पार्क कर सकेंगे।
बैनर उखाड़े जाने पर बवाल
कार्यक्रम से ठीक पहले नगर निगम ने रायपुर शहर में भाजपा युवा मोर्चा के लगे बैनर हटा दिए। सोशल मीडिया पर युवा मोर्चा के नेताओं ने एक वीडियो अपलोड किया और कहा सिर्फ भाजपा के पोस्टर हटाए जा रहे हैं, जबकि वहां कांग्रेसियों के कुछ पोस्टर को नहीं हटाया गया। इस वीडियो को शेयर करते हुए पूर्व CM डॉ रमन ने लिखा- सच को झुकाने के लिए जी भरकर जोर लगाइए, अपने घोटालों के बाद कितनों की आवाज दबा लोगे? यह बैनर हटाने की तानाशाही से सच को दबाने की कितनी भी कोशिश कर लो लेकिन 19 जून को युवा आक्रोश के ताप से बच नहीं पाओगे।
तेजस्वी सूर्या करेंगे नेतृत्व
भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बेंगलुरू दक्षिण लोकसभा के सांसद तेजस्वी सूर्या सुबह 9 बजे स्वामी विवेकानंद विमानतल पहुचेंगे ,जहां युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जायेगा। जिसके बाद एयरपोर्ट से रैली के माध्यम से भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर जाएंगे।भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने बताया कि युवा मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष एक दिवसीय प्रवास पर आ रहे है। वह इस दौरान पीएससी में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ पीएससी संग्राम मुख्यमंत्री निवास घेराव का नेतृत्व करेंगे।
पिछली बार बेरोजगारी भत्ते और नौकरियों के मसले पर भी रायपुर में बड़ा विरोध प्रदर्शन हुआ तब तेजस्वी ने रायपुर में कहा था कि प्रदेश में कांग्रेस ने युवाओं का भविष्य बर्बाद किया,चाहे भर्ती प्रक्रिया हो ,रोजगार देने की बात हो या बेरोजगारी भत्ता हो, इन सबके नाम से सिर्फ और सिर्फ विज्ञापन की राजनीति की है और घोटाला किया है । 4.5 वर्षो में सिर्फ युवाओं के साथ छलावा किया है । सोमवार को हो रहे प्रदर्शन में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह भी शामिल होंगे। भाजयुमो रायपुर जिला अध्यक्ष गोविंदा गुप्ता ने बताया ये आंदोलन बिजली आफिस चौक, सप्रे मैदान के पास से मुख्यमंत्री निवास की तरफ जायेगा ,जिसमें हज़ारों युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।
ये विरोध प्रदर्शन क्यों
साल 2021 के CGPSC स्टेट सर्विस एग्जाम के रिजल्ट के बाद से मामला गर्माया। इसमें कुछ कांग्रेस नेता और अधिकारियों के बेटे-बेटियां दामाद टॉपर बने। खुद PSC चीफ टामन सोनवानी के रिश्तेदारों के सिलेक्शन हुए। भाजपा ने पुरजोर तरीके से मामला उठाया। हालांकि इस पूरे विवाद पर PSC की ओर से यही कहा गया कि भर्ती नियमों के आधार पर हुई, कैंडिडेट अपने एग्जाम की तैयारी में ध्यान लगाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here