रायगढ़, 17 मई 2023 : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार पर पीएससी को परिवार सहयोग कमीशन में तब्दील किए जाने का गंभीर आरोप लगाते हुए प्रदेश भाजपा महामंत्री ओपी चौधरी ने कहा पीएससी के भ्रष्टाचार से छत्तीसगढ़िया की अंतरात्मा तक को झकझोर कर रख दिया। पीएससी में चल रहे अनियमितताओं को लेकर ओपी चौधरी द्वारा सोशल मीडिया मे जारी एक विडियो में बताया गया कि भूपेश बघेल एक ऐसा नाम बन गया है, जिसे सुनते ही लोगों को ठगने की साजिश दिमाग में आती है।
उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल ने अपने कार्यकाल में हर वर्ष को धोखा दिया है। प्रदेश में घोटालों की मीनार खड़ी कर छलिया कांग्रेस ने प्रदेश के हर व्यक्ति को किसी न किसी रूप में लूटने एवं छलने का काम किया है। जिन युवाओं ने पीएसी की परीक्षा के लिए दिन दुगनी रात चौगुनी मेहनत की कांग्रेस ने उनको छलने का काम किया। प्रदेश के अभ्यर्थियों ने अपने उज्जवल भविष्य के लिए लंबा इंतजार किया। लेकिन पीएससी परीक्षा का नतीजा देख मेहनतकश विद्यार्थियों की आंखें नम हो गईं। योग्य उम्मीदवारों के साथ जिस तरीके से कांग्रेस ने छल कपट किया वह किसी से नहीं छुपा।
पीएससी के परिणाम ने इस बात का एहसास कराया कि छत्तीसगढ़ देश का एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां सिर्फ मंत्रियों अधिकारियों के बच्चे ही मेधावी और मेहनती हो सकते हैं। राज्य की प्रतिष्ठित पीएससी परीक्षा में टॉप 20 में अधिकतर मंत्रियों अधिकारियों रसूखदार के नाते रिश्तेदारों ने ही स्थान बनाया है। पीएससी परीक्षा के परिणाम में चयनित टॉप 20 अभ्यर्थीयों में राज्यपाल के सचिव अमृत खलको की बेटी नेहा खलको एवं बेटा निखिल खलको, डीआईजी पी.एल ध्रुव की बेटी साक्षी ध्रुव, कांग्रेसी नेता सुधीर कटियार की बेटी भूमिका कटियार एवं दामाद सुशांत गोयल, पीएसीसी चेयरमेन सोनवानी का बेटा नितिन सोनवानी सहित कई रईसजादों के नाते रिश्तेदार शामिल हैं। इन सभी चयनित अभ्यर्थियों के साथ कांग्रेस की नजदीकियां जगजाहिर है।
भूपेश बघेल सरकार की धांधले बाजी ने पीएससी को परिवार सहयोग कमीशन बना दिया। लोगों से पैसा वसूल कर भूपेश बघेल एक विशेष परिवार को पहुंचा रहे हैं। कांग्रेस राज में योग्य उम्मीदवारों के साथ धोखाधड़ी के जरिए अभ्यर्थियों को जिस तरह शिकार बनाया गया, वह कांग्रेस की परिवारवाद वाली मानसिकता को उजागर करते हुए यह स्पष्ट करती है कि कांग्रेस भ्रष्ट है।
19 जून को भाजयुमो के नेतृत्व में मुख्यमंत्री निवास का घेराव ओपी चौधरी ने बताया कि पीएससी में हुई अनियमितताओं को लेकर 19 जून को भाजयुमो के नेतृत्व में मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जाएगा। इस घेराव में युवाओं से शामिल होने की अपील करते हुए उन्होंने कहा भाजपा इस संवेदनशील मुद्दे को लेकर सड़क की लड़ाई लड़ रही है। युवाओं के भविष्य के साथ इस तरह से खिलवाड़ स्वीकार्य नहीं है। भाजपा इस मुद्दे पर भूपेश सरकार को चिंतन पर मजबूर कर देगी। सत्ता लोलुपता में अंधी हो चुकी भूपेश सरकार युवाओं के साथ अन्याय कर रही है। भर्ती परीक्षाओं में भ्रष्टाचार की नींव डाली जा रही है, जिसका खामियायजा आने वाली पीढ़ी को भुगतना होगा।