रायपुर: आजाद चौक पुलिस ने दो आरोपियों को अवैध रूप से शराब परिवहन करते गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 60 पौवा अंग्रेजी शराब जब्त किया गया है। पकडे गए दोनों आरोपी अब्दुल सलाम और राजसिंह ठाकुर ईदगाहभाठा क्षेत्र के रहने वाले ही। पुलिस के मुताबिक मुखबिर से खबर मिली कि विवेकानंद आश्रम स्थित तिराहा चौक के पास दो युवक अवैध रूप से शराब का परिवहन कर रहे है। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा। आरोपियों के पास से मिले एक्टिवा वाहन के डिक्की में 60 पौवा अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। शराब कि कीमत 50 हजार रुपये बताया गया है।