रायपुर: कोतवाली पुलिस ने मंडी निरीक्षक के पद पर नौकरी लगवाने का झांसा देकर लाखों रुपयों की ठगी करने वाले दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने पहले ही दो आरोपी अशोक सोनी और राजकुमार पटेल को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। वही फरार दो आरोपी अंशुल सोनी और हलधर वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन आरोपियों ने अपनी ऊपर तक पहुँच बताकर राजनांदगांव के रहने वाले सुधीर कौमर्य सहित कई लोगों से मंडी निरीक्षक के पद पर नौकरी लगाने का झांसा देकर 8 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी की थी।