रायपुर : सीएम भूपेश बघेल अपने विधानसभा क्षेत्र पाटन के लिए रवाना हुए। इससे पहले बघेल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि उनके द्वारा प्रदेश के पांचों संभागो में प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा चूका है। इसी कड़ी में पाटन विधानसभा क्षेत्र से सेक्टर, जोन और सोशल मीडिया के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया जा रहा है। उनका कहना है कि भाजपा सोशल मीडिया के माध्यम से ही झूठ फैला रही है। सभी विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने के बाद भाजपा को उन्ही के शब्दों में जवाब दिया जायेगा। इस दौरान उन्होंने भाजपा की केंद्र सरकार और रमन सिंह पर भी जमकर शब्दों के बाण छोड़े।
भूपेश बघेल ने राजस्व पटवारी संघ के हड़ताल वापस लेने के सवाल के जवाब पर कहा कि हड़ताल ख़त्म करने के बाद पटवारियों ने मुझसे मुलाकात की है। उन्होंने अपनी मांगे रख दी है, उस पर विचार किया जायेगा। उन्होंने भाजपा विधायक अजय चंद्राकर के बयान पर कहा कि रमन सिंह, धरम लाल कौशिक, बृजमोहन अग्रवाल और अजय चंद्राकर सहित प्रदेश के सभी भाजपा के दिग्गज नेता हथियार दाल चुके है, इस लिए कही दिखाई नहीं दे रहे है। केवल ओम माथुर हो दौरा से लेकर इंटरवियू तक दिखाई दे रहे है। उन्होंने किसानों को ऋण देने की बात पर कहा कि भाजपा ने अपने शासन काल में किसानों को 36 करोड़ रुपये का ऋण दिया था, जबकि हमने अपने इस कार्यकाल में 66 सौ करोड़ रुपये का दिया है और ये सिलसिला लगातार बढ़ता रहेगा। वीआईपी रोड का नाम राजीव गांधी के नाम पर रखने के विरोध में भाजपा ने इसे कांग्रेस कि ओछी राजनीती कहा था, इस पर बघेल कहा कि प्रदेश भर के मेडिकल कॉलेज किस -किस नाम पर है, भाजपा पहले ये बताये। भाजपा को गाँधी परिवार के नाम से जलन होती है। शराब बंदी के सवाल पर उन्होंने कहा कि केवल शराब ही एकमात्र नशा नहीं है, सूखा नशा उससे भी बड़ा नशा है। ड्रग्स, गांजा, बीड़ी, सिगरेट और सभी तम्बाकू उत्पाद इनसान के जिंदगी के लिए हानिकारक है। उन्होंने ने कहा कि अगर प्रदेश का वातावरण नशा मुक्ति की तरफ बढ़ता है तो सभी प्रकार का नशा बंद किया जायेगा।