बेमेतरा: छत्तीसगढ़ मे होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए केंद्रीय चुनाव आयोग हैदराबाद की टीम बेमेतरा जिला के दौरे पर रहें. जहां विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बेमेतरा कलेक्ट्रेट के स्ट्रांग रूम में रखे वोटिंग मशीन का निरीक्षण किया. बेमेतरा कलेक्टर पदम सिंह एल्मा ने बताया कि हैदराबाद की टीम रखरखाव का जायजा लिया है, इस दौरान हमने राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को भी बुलाया है, इस समय स्ट्रांग रूम में 4727 मशीन है, जिसका निरीक्षण किया गया है. हैदराबाद की टीम द्वारा प्रथम राउंड की चेकिंग की गई. विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन लगातार जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारियों से मीटिंग कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर रहे हैं.