रायपुर : कबीर विश्व शांति मिशन द्वारा कबीर स्मृति महोत्सव के अवसर पर 18 जून को दृष्टि विजन एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया है। रायपुर के मेकाहारा स्थित ऑडिटोरियम हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से पधारे संतों द्वारा संत कबीर की विचारधारा को लोगों के मध्य रखा जायेगा। साथ ही उनके सिद्धांतों को अपनाने के लिए लोगों से अपील की जाएगी। इस दौरान लोगों के बीच नशा मुक्ति को लेकर भी विशेष रूप से अभियान चलाया जायेगा। महोत्सव की जानकारी देते हुए संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि बाराबंकी, खरसिया, कबीरमठ और दामाखेड़ा सहित अन्य क्षेत्रो से संतों और साध्वियों का बड़ी संख्या में आगमन होगा। इस अवसर पर विशेष रूप से सीएम भूपेश बघेल; विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, मंत्री टीएस सिंहदेव और ताम्रध्वज साहू सहित कई दिग्गज राजनेता मौजूद रहेंगे।