NSUI सम्मलेन में सीएम भूपेश बघेल ने ‘बोल छत्तीसगढ़िया बोल’ पोस्टर का किया विमोचन…

रायपुर: राजधानी रायपुर के प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का सम्मलेन हुआ, जहाँ सीएम भूपेश बघेल ने एनएसयूआई द्वारा जारी किये गए पोस्टर बोल छत्तीसगढ़िया बोल का विमोचन किया। इस दौरान एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे ने बताया कि उनके द्वारा पांच चरणों में आने वाले विधानसभा चुनाव में छात्रों के बीच जाकर उनसे भूपेश बघेल और कांग्रेस के पक्ष में वोट माँगा जायेगा। इस दौरान भूपेश बघेल ने भी एनएसयूआई कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए उन्हें उनके और छात्रों की ताकत से परिचित कराया।
एनएसयूआई ने सम्मलेन के माध्यम से पोस्टर का विमोचन कर आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के समर्थन में छात्रों से वोट बटोरने की रणनीति बना ली है। एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे ने बताया कि पहले चरण में बोल छत्तीसगढ़िया बोल के माध्यम से सभी संभागों में प्रवक्ताओं का साक्षात्कार कर उनकी नियुक्ति कि जाएगी। जिसके बाद माय फर्स्ट वोट फॉर भूपेश बघेल माय फर्स्ट वोट फॉर कका अभियान के जरिये सभी महाविद्यालयों में जाकर सभी छात्रों से संवाद कार्यक्रम किया जायेगा। साथ ही सभी संभागों में छात्र भेट- मुलाकात कार्यक्रम का आयोजन कर बड़ी संख्या में छात्रों को आमंत्रित किया जायेगा और उन्हें भूपेश सरकार द्वारा साढ़े चार सालों में चलाये गए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया जायेगा। चौथे चरण में यूथ कार्निवाल छात्रों को प्रतियोगिताओं का अवसर देने का होगा, जिसमे गायन और नृत्य प्रतियोगिता सहित अनेकों कार्यक्रम होंगे। वही आखरी चरण में 15 अगस्त के दिन एनएसयूआई द्वारा हर घर में तिरंगा लहराया जायेगा। नीरज पांडे ने बताया कि फर्स्ट वोट भूपेश बघेल, फर्स्ट वोट कका अभियान के तहत 11 जुलाई से प्रदेश के सभी 500 महाविद्यालयों में पहली बार वोट डालने वाले 5 छात्रों से मुलाकात कर उनका वोटर आईडी कार्ड बनवाया जायेगा साथ ही उनका रजिस्ट्रेशन भी कराया जायेगा। उनका कहना है कि भूपेश बघेल कि सरकार हमेशा से युवाओं को चुनाव लड़ने से लेकर हर क्षेत्र में मदद करते आई है। इसी का नतीजा है कि आज प्रदेश में पूर्व एनएसयूआई नेता किसी जिले में महापौर है तो किसी जिले में विधायक बनकर आम जनता के विकास के लिए तेजी से काम कर रहे है। इसके चलते ही प्रदेश भर के महाविद्यालयों के छात्र भूपेश बघेल को बहुत ज्यादा पसंद करने लगे है। उन्होंने पीएससी घोटाले मामले में भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि रमन सिंह पहले ये बताये कि उनके 15 साल के कार्यकाल में पीएससी में कितने नेताओं के रिस्तेदार फर्जी तरीके से अच्छा रैंक लाकर अधिकारी बन गए, फिर कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाए। वही भूपेश बघेल ने रमन सिंह और भाजपा द्वारा पिछले चुनाव में निकाले गए विकास यात्रा का मजाक उड़ाते हुए कहा कि भाजपा सरकार अपने 15 के विकास कि गाथा प्रदेशभर में गाते घूमी, लेकिन जनता ने उस विकास का करारा जवाब उन्हें पिछले चुनाव में दिया और इस बार भी ऐसा ही होने वाला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here