CG NEWS : अब इस नाम से जाना जाएगा राजधानी रायपुर का VIP रोड, MIC की बैठक में लिया निर्णय

रायपुर, 15 जून 2023 : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का VIP रोड को लेकर बड़ा निर्णय लिया गया है। बता दें कि आज वीआईपी रोड (VIP Road) का नाम बदल दिया गया है। अब इस रोड को स्वर्गीय राजीव गांधी मार्ग (Late Rajiv Gandhi Marg) के नाम से जाना जाएगा। यह निर्णय MIC की बैठक में लिया गया है। इस बात की पुष्टि महापौर एजाज ढेबर ने की है।

MIC की बैठक में अहम चीज़ों को लेकर हुई चर्चा

गुरूवार को MIC की बैठक हुई है, जिसमें में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। उन्ही फैसलों में से एक VIP रोड के नाम बदले जाने का फैसला है। नगर निगम रायपुर मुख्यालय में आज एमआईसी की बैठक हुई। यह बैठक महापौर एजाज ढेबर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। लगभग 3 घंटे तक चली इस बैठक में 29 एजेंडों में चर्चा हुई। MIC की बैठक प्रस्तावों पर लिए गए फैसले की जानकारी देते हुए महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि, सरोना टीचिंग ग्राउंड मामले को लेकर दिशा निर्देश प्रस्ताव पास हुआ है। अवैध नल कनेक्शन को 100 रुपए देकर वैध करा सकते है। व्यवसाई कारण और रेसीडेंशल रेट को निर्धारण किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here