बलरामपुर: जिले के धनवारकला के खजूरीपारा गांव के बड़ी संख्या में ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने पत्र के माध्यम से बलरामपुर कलेक्टर को अवगत कराया की वर्ष 2007-08 ग्राम पंचायत के द्वारा रोजगार गारंटी के तहत ग्रामीण सड़क का निर्माण कराया गया था। जिससे ग्रामीणों को आने जाने की एक सुविधा प्राप्त हुई थी। लेकिन वर्ष 2022 में स्थानीय कुछ दबंग लोगों के द्वारा ग्रामीण सड़क की खुदाई कर खेत बना दिया गया। जिसकी वजह से आने-जाने के साथ-साथ मवेशियों को लाने ले जाने में भी दिक्कतों का सामने करना पड़ रहा है। वही ग्रामीणों ने कलेक्टर से सड़क बनवाने की मांग की है। वही इस मामले पर बलरामपुर कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीणों की शिकायत उन्हें प्राप्त हुई है ग्रामीणों की शिकायत के आधार पर जांच कराई जाएगी और जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्यवाही की जाएगी। जल्द ही जांच कर कर इसकी प्रक्रिया पूरी की जाएगी।