सरगुजा, 15 जून 2023 : सरगुजा जिले के मैंनपाट से लगे मलतीपुर के आश्रित गांव जंगलीजोबा से एक दिल-दहला देने वाला मामला सामने आया है. मात्र पांच हजार रुपए के लिए बिखर गया सात जन्म तक साथ निभाने का वादा. दरअसल मजदूरी में मिले राशि को पति द्वारा मांगे जाने पर पत्नी नहीं कह दी.. जिससे पति आग बबूला होकर लाठी डंडे से पीटकर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। वहीं आरोपी पति हत्या को छुपाने के मक़सद से अपनी पत्नी कि अज्ञात हत्या को लेकर थाने में मामला दर्ज कराने पहुंचा. लेकिन जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो पत्नी के शव में चोट के अनेकों निशान मिलने पर पोस्टमार्टम के लिए नजदीक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया और खुलासा हुआ मौत मारपीट से हुई है. संदेह के आधार पर पुलिस ने पति से पूछताछ की. और आरोपी ने अपना जुर्म कबूला है.