CG NEWS : 16 जून को होगी IAS निरंजन दास की जमानत याचिका पर सुनवाई…

रायपुर, 14 जून 2023 : छत्तीसगढ़ में 2000 करोड़ रुपए के कथित शराब घोटाले मामले में ईडी लगातार कार्रवाई कर रही है। इस शराब घोटाले से जुड़े मामले को लेकर चार आरोपी न्यायारिक हिरासत में हैं। वहीं एक आरोपी को ईडी रिमांड में लेकर पूछताछ कर रही है। इसी बीच छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग के कमिश्नर आईएसएस निरंजन दास ने सोमवार को रायपुर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है। इस पर 16 जून को सुनवाई होगी।
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने छत्तीसगढ़ शराब घोटाले के मामले में पूछताछ के लिए आईएएस निरंजन दास को 19 मई को समन भेजा था। आबकारी कमिश्वनर के नाते ईडी को निरंजन दास की भूमिका को लेकर संदेह है, बावजूद इसके आईएएस निरंजन दास ने पूछताछ में भाग नहीं लिया। कयास लगाए जा रहे हैं कि खुद को फंसता देख उनकी ओर से अग्रिम जमानत के लिए याचिका लगाई गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here