CG NEWS: दसवीं-बारहवीं पूरक परीक्षा के लिए आवेदन का आज अंतिम दिन…

रायपुर, 14 जून 2023 : दसवीं-बारहवीं विद्यार्थी पूरक आये थे उनके लिए पास होने का मौका फिर से है बता दें कि आज सीजी बोर्ड की पूरक व अवसर परीक्षाओं में शामिल होने के लिए सामान्य शुल्क के साथ आवेदन करने का आज अंतिम दिन है। विलंब शुल्क के साथ छात्र-छात्राएं 20 जून तक आवेदन कर सकेंगे। छह जुलाई से होने वाली पूरक व अवसर परीक्षाओं की तैयारियां माध्यमिक शिक्षा मंडल ने शुरू कर दी है। परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया पिछले दिनों से शुरू हो गई है।

छह जुलाई से शुरू होगी पूरक व अवसर परीक्षाएं

पूरक और अवसर परीक्षा साथ में होगी, इसलिए अनुत्तीर्ण छात्र भी अवसर परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। बोर्ड परीक्षा में इस साल दसवीं में 75.05 और बारहवीं में 79.96 प्रतिशत छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए है। दसवीं में 17,914 और बारहवीं में 22,751 छात्र पूरक आए है, कुल मिलाकर 40665 छात्रों को पूरक घोषित किया गया है। परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी http//cgbse.nic.in पर अपलोड कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here