रिपोर्टर- महेंद्र पाल सिंह
सरगुजा : अंबिकापुर में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के द्वारा संभाग स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया इसमें छत्तीसगढ़ की प्रभारी शैलजा कुमारी तथा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव खाद्य मंत्री अमरजीत भगत एवं अन्य संभाग स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए इस दौरान सम्मेलन उपरांत मीडिया कर्मियों से बात करते हुए छत्तीसगढ़ प्रभारी शैलजा कुमारी ने बताया कि आगामी चुनाव में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होगी साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ में महिलाओं की स्थिति बहुत अच्छी है और आगामी चुनाव में महिलाओं को विशेष महत्व दिया जाएगा वही सीएम भूपेश बघेल ने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस पूर्ण रूप से एक है और आगामी चुनाव में कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता अपनी पूर्ण ताकत के साथ चुनाव लड़ेंगे और निश्चित ही प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बने।