कांकेर। कांकेर जिले में एक बड़ा हादसा होते – होते रह गया। जहां एक वैन चालाक वाहन में पेट्रोल डालने के लिए पेट्रोल पंप पहुंचा हुआ था, जैसे ही वाहन पेट्रोल डलाकर वहां से निकली गाड़ी से चिंगारी निकली और देखते ही देखते वो चिंगारी आग में बदल गई। हादसे में वाहन जलकर खाक हो गया है। बता दें कि, पूरा मामला पखांजूर थाना क्षेत्र का है, जहां पेट्रोल पंप के पास एक वेन में भीषण आग लग गई। जिसके बाद पेट्रोल पंप में अफरातफरी का माहौल बन गया था। हालांकि वाहन चालक समय रहते वाहन से उतर गया था, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।