सीहोर : किसानों को निलने वाली किसान फसल बीमें कई राशि को तहसील कार्यालय के पटवारी कप्यूटर आपरेटर व 2 अन्य सहयोगियों ने किसानों के खाते नंबर व नाम मे हेरफेर कर 63 लाख की राशि अपने खाते में डलवा दी मामला उजागर होने पर कलेक्टर के आदेश पर इछावर कोतवाली में SDM ने एफआईआर दर्ज करवाई।
इछावर तहसील के ग्रामो के किसानों को ओलावृष्टि से हुई नुकसान की भरपाई के लिए राज्य शासन ने फसल क्षतिपूर्ति दावा राशि जारी की उक्त 63 लाख की दावा राशि हितग्राही किसानों के खाते में जाना थी पर इछावर तहसील कार्यलय में कार्यरत पटवारी व कंप्यूटर आपरेटर व 2 सहयोगियों ने मिलकर फर्जी तरीके से 171 किसानों की राशि खातों व नामो में हेरफेर कर डकार ली जब राशि किसानों के खाते में नही पहुची तो सुगबुगाहट शुरू हो गए जांच में पता चला कि उक्त राशि किसानों के खाते में जाने के बजाय तहसील कार्यालय में कार्यरत पटवारी कम्प्यूटर आपरेटर व 2 अन्य सहयोगियो के खाते ने जा पहुंची इस पर कलेक्टर ने तत्काल दोषियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शरू करने के निर्देश दिए. SDM विजय कुमार यादव ने इछावर कोतवाली पहुँचकर उक्त चारो दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई व मामले की जांच शुरू कर दी है.