रायपुर, 13 जून 2023 : छत्तीसगढ़ में दो हजार करोड़ के शराब घोटाले मामले में अरविंद सिंह को आज यानि मंगलवार कोर्ट में पेश किया गया। उन्हें विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में पेश किया गया। बात दें कि ट्रांसपोर्टर अरविंद सिंह को भिलाई के रामनगर मुक्तिधाम सुपेला से ईडी सोमवार को पकड़कर अपने साथ ले गई थी और वे उसी हालत में कोर्ट पहुंचे, जिस हालत में ईडी ने उन्हें हिरासत में लिया।
बता दें कि गिरफ्तार अरविंद को कथित शराब घोटाले में गिरफ्तार अनवर ढेबर और आबकारी विभाग के स्पेशल सेक्रेटरी एपी (अरुण पति) त्रिपाठी के बीच की कड़ी बताया जा रहा है। इस मामले में पहले से गिरफ्तार त्रिपाठी, ढेबर, त्रिलोक सिंह ढिल्लन और नितेश पुरोहित को भी कोर्ट में पेश किया जाएगा।