रोजगार मेला के तहत PM मोदी ने आज 70 हजार युवाओं को सौंपा नियुक्ति पत्र…

नई दिल्ली, 13 जून 2023 : सरकार देशभर में रोजगार मेला आयोजन कर रही है। इसके तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करीब 70 हजार नव नियुक्त सरकारी कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपा। देशभर में 43 स्थानों पर यह रोजगार मेला आयोजित किया गया। आपको बता दें कि पीएम मोदी की पहल का समर्थन करते हुए केंद्र सरकार के विभागों के साथ-साथ राज्य सरकारों/संघ शासित प्रदेशों में बंपर भर्तियां की गई है। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले ये रोजगार मेले NDA और भाजपा सरकार की नई पहचान बन गए हैं। आज एक बार फिर 70 हजार से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र मिले हैं। मुझे खुशी है कि भाजपा के शासन वाली राज्य सरकारें भी लगातार इस तरह के रोजगार मेले आयोजित कर रही हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज भारत में निजी और सरकारी सेक्टर दोनों ही जगह नौकरियों के निरंतर नए मौके बन रहे हैं। बहुत बड़ी संख्या में हमारे नौजवान स्वरोजगार के लिए भी आगे आ रहे हैं। गारंटी के बिना बैंक से लोन दिलाने वाली मुद्रा योजना ने करोड़ो युवाओं की मदद की है। सरकार से मदद पाने वाले नौजवान अब खुद अनेक युवाओं को नौकरी दे रहे हैं।

 

इन विभागों में हुई बंपर भर्तियां

– वित्तीय सेवा विभाग
– डाक विभाग
– स्कूल शिक्षा विभाग
– उच्च शिक्षा विभाग
– रक्षा मंत्रालय
– राजस्व विभाग
– कल्याण
– परमाणु ऊर्जा विभाग
– रेल मंत्रालय
– लेखा परीक्षा और लेखा विभाग
– परमाणु ऊर्जा विभाग
– गृह मंत्रालय
– स्वास्थ्य और परिवार मंत्रालय

रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में रोजगार मेला एक अहम कदम है। इस दौरान नए नियुक्त किए गए कर्मचारियों को iGOT कर्मयोगी पोर्टल पर एक ऑनलाइन मॉड्यूल कर्मयोगी प्रारंभ के माध्यम से खुद को प्रशिक्षित करने का अवसर भी मिल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here