मुंबई-पुणे एक्सप्रेस में भीषण हादसा: केमिकल टैंकर में लगी आग, 4 की मौत और 3 घायल

मुंबई, 13 जून 2023 : मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर एक भीषण हादसा हो गया। यह घटना 12 बजे खंडाला बाइपास स्थिति एक फ्लाईओवर की है। बताया जा रहा है कि आज यानि मंगलवार को एक केमिकल से भरा टैंकर दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गया। हादसे के बाद टैंकर में आग लग गई। इसमें 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 घायल हैं।

घायलों को अस्पताल में किया गया भर्ती

आग बुझाने का प्रयास करते हुए दमकल कर्मी। कुछ देर बाद आग पर काबू पा लिया गया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आग इतनी भयावह थी कि चंद मिनटों में पूरा टैंकर जलकर खाक हो गया। टैंकर से निकल रहा केमिकल फ्लाईओवर के नीचे तक गिर रहा था। केमिकल जहां-जहां पहुंचा आग वहां तक फैलती गई। हादसे के दौरान टैंकर में सवार दो लोग और फ्लाईओवर के नीचे से गुजर रहे दो बाइक सवार आग की चपेट में आ गए। जिसके कारण उनकी जलने से मौत हो गई। फ्लाईओवर के नीचे कुछ वाहन भी आग की चपेट में आए हैं। घायलों को सोमाटणे स्थित पवना अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे के बाद काफी लोग वहां इकठ्ठा हो गए। बाद में फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची।

घटना के बाद मुंबई और पुणे जाने वाले ट्रैफिक को पूरी तरह से रोक दिया गया। इससे कई किलोमीटर तक वाहनों की कतार लग गई। पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने के बाद फायर फाइटर को बुलाया। आग पर काबू पा लिया गया है और टैंकर को हटाने के लिए क्रेन मंगवाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here