रायपुर : दो हजार करोड़ के शराब घोटाले मामले में सोमवार को पकड़े गए अरविन्द सिंह को ईडी ने कोर्ट में पेश किया, जहाँ से उसे कोर्ट ने 3 दिनों के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया है। वही अब शराब घोटाले मामले में 3 दिनों तक ईडी अरविन्द सिंह से पूछताछ करेगी। हालाकिं कोर्ट ने अरविन्द की मां की मौत होने के चलते उसे दो दिनों तक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए एक – एक घंटे के लिए छूट दी है। आप को बता दे कि अरविंद को अपनी माता के अंतिम संस्कार कार्यक्रम के दौरान ईडी ने उसे भिलाई के मुक्तिधाम से गिरफ्तार किया था। वही ईडी ने उसी हालत में उसे कोर्ट में पेश किया है।