Online Game Ban in India : भारत में इन ऑनलाइन गेम्स पर लगेगा बैन, देखिये लिस्ट…

Online Game Ban in India :  ऑनलाइन एक अनियंत्रित सेक्टर रहा है, जो कमाई के साथ ही ऑनलाइन फ्रॉड की बड़ी वजह बन रहा है. लोग इसकी ओर बड़ी तेजी से बढ़ रहें है। वहीं ऑनलाइन गेमिंग और वीडियो को लेकर सरकार एक बड़ा फैसला सामने आया। जिसमें ऑनलाइन गेम और वीडियो को बैन किया जाएंगा। तो आईये जानते है कि, इस फैसले के बाद अब किन-किन गेम्स में बैन लग सकता है।

 

Sorry! Your state doesn't permit…': Gaming apps as Karnataka bans online games | Latest News India - Hindustan Times

 

Online Game Ban in India :  बता दे कि, तीन तरह के ऐसे गेम्स  को बैन किया जाएंगा, जो यूजर्स को नुकसान पहुंचाती है।  सरकार ने कहा है कि, हम ऐसे गेम्स की परमिशन नहीं दे सकते. केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा है कि, हमने पहली बार ऑनलाइन गेमिंग को लेकर एक रूपरेखा तैयार की है, उसमें हम देश में 3 तरह के खेलों की परमिशन नहीं देंगे.  

 

Managing Expectations with & Online Gaming

 

इन गेमों में लगेगा बैन
Online Game Ban in India :  जिनमें सट्टेबाजी शामिल है या यूजर्स के लिए हानिकारक हो सकता है और जिसमें लत का एक कारक शामिल है, देश में प्रतिबंधित किया जाएगा.  केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने हालांकि गेम्स की कोई लिस्ट अभी जारी नहीं की है. देश-विदेश में कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसमें बच्चों में या किसी व्यक्ति में गेम्स की लत ने उन्हें भारी नुकसान पहुंचाया है
Will Online Gaming be Banned in India?
2 सालों में 150 से अधिक वेबसाइट्स को हटाया
Online Game Ban in India :  सूचना और प्रसारण मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पिछले 2 सालों में 150 से अधिक वेबसाइट्स और यू-ट्यूब आधारित न्यूज चैनल्स को ‘भारत विरोधी’ सामग्री बनाने के लिए हटाया गया है. जिन यू-ट्यूब चैनलों के करीब 12.1 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स थे और कुल मिलाकर 1324.26 मिलियन से ज्यादा व्यूज थे. जिन चैनलों को हटाया गया उनमें खबर विद फैक्ट्स, खबर तैज, इंफॉर्मेशन हब, फ्लैश नाउ, मेरा पाकिस्तान, हकीकत की दुनिया और अपनी दुनिया के नाम शामिल हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here