रायपुर। CG Topper Helicopter Joyride : छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं के टाॅपरों को आज हेलीकॉप्टर से जॉयराइड कराई गई। करीब 78 स्टूडेंट्स को 15 अलग-अलग राउंड में हेलकॉप्टर की सवारी कराई गई। इस दौरान खुद शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम ने भी स्टूडेंट्स के साथ हेलीकॉप्टर के सैर की। वहीं आज सीएम निवास में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इन छात्रों को प्रोत्साहन राशि और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेंगे। उल्लेखनीय है कि, छत्तीसगढ़ में इस तरह की जॉय राइड दूसरी बार कराई जा रही है। इससे पहले 2022 में भी बोर्ड टॉपरों की आसमान की सैर कराई गई थी।
खिलौने की तरह दिख रहा था शहर
CG Topper Helicopter Joyride : हेलीकॉप्टर से उड़ान भरने के बाद 12वीं की मेधावी छात्रा प्रिया नोहरा जिला एमसीबी ने बताया कि बहुत एन्जॉय किया. बहुत मजा आया. रायपुर को आसमान से देखा, बहुत सुंदर है. पर्यावरण की दृष्टि से ग्रीन देखकर अच्छा लगा. हेलीकॉप्टर से फर्स्ट टाइम सैर की हूं. आसमान से शहर खिलौने की तरह दिख रहा था.
बच्चों का चेहरा देखकर बड़ा आनंद आ रहा था- शिक्षा मंत्री
CG Topper Helicopter Joyride : स्कूल शिक्षा मंत्री टेकाम ने कहा, बच्चों का चेहरा देखकर बड़ा आनंद आ रहा था. उनके चेहरे खिले हुए थे. मन में जानने की इच्छा थी. कई सवाल पूछ रहे थे, मैंने उनसे उनके परिवार के बारे में भी जानकारी ली. मंत्री टेकाम ने कहा, ये बच्चे किसी ब्रांड अंबेसडर से कम नहीं है, क्योंकि ये आज राइड करते जा रहे हैं. अपने दोस्तों, अपने परिवार के बच्चों को मोटिवेट करेंगे. शिक्षा मंत्री टेकाम ने कहा, अच्छे से पढ़े, ताकि उनका सम्मान भी होगा. साथ ही प्रदेश की सरकार उनको आसमान में हेलीकाॅप्टर से घुमाएंगे. शिक्षा मंत्री ने बताया कि टॉपर बच्चों को हेलीकॉप्टर से सैर कराने का यह दूसरा साल है.