यात्रीगण कृपया ध्यान दें : छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली लंबी दूरी की ये ट्रेनें रहेंगी प्रभावित, यहां देखिये देरी से चलने वाली ट्रेनों की लिस्ट….

रायपुर। Chhattisgarh Train News :  रेल यात्रियों के लिए एक बुरी खबर सामने आई है, जहां खड़कपुर रेल मंडल के सांतरागाची स्टेशन में फूट ओवर ब्रिज का लॉन्चिंग के काम के चलते छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली लंबी दूरी की कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। यह कार्य 11 जून, 2023 को किया जायेगा। वहीं चक्रधरपुर रेल मंडल के आसनबोनी-गोविंदपुर रेल्वे स्टेशनों के बीच रिलीविंग गर्डर की लॉन्चिंग का कार्य किया जाएगा। इस कार्य के फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे होकर चलने वाली कुछ गाड़ियो को देरी से रवाना की जाएगी।

 

देरी से चलने वाली गाडियां:-

  • 1) 11 जून, 2023 को हावड़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12860 हावड़ा –मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस 02 घंटे देरी रवाना होगी ।
  • 2) 11 जून, 2023 को हावड़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12810 हावड़ा –मुंबई मेल एक्सप्रेस 04 घंटे 30 मिनट देरी रवाना होगी ।
  • 3) 11 जून, 2023 को हावड़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12130 हावड़ा –पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस 03 घंटे देरी रवाना होगी ।

 

नियंत्रित वाली गाडियां:-

  • 1) 10 जून, 2023 को पुणे से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12221 पुणे-हावड़ा दुरन्तो एक्सप्रेस 01 घंटे नियंत्रित की जाएगी ।
  • 2) 10 जून, 2023 को साईनगर शिर्डी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22893 साईनगर शिर्डी – हावड़ा एक्सप्रेस 01 घंटे 30 मिनट नियंत्रित की जाएगी ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here