रिपोर्टर- महेंद्र पाल सिंह
अंबिकापुर: भारतीय जनता पार्टी के 9 वर्ष पूरे हो चुके है और इस अवसर को एक महोत्सव के रूप में मनाने जा रही है। इन 9 वर्षो में शासन की कौन कौन सी योजनाएं सफलता पूर्वक चलाई गई है इन सब बातो के चर्चा के लिए आज संकल्प भवन में प्रेस वार्ता रखा गया, प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता ,प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव ने कहा भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल के शानदार 9 वर्ष पूरे किए हैं, ये नौ साल वास्तव में भारत के लिए युगपरिवर्तनकारी रहे हैं,इस कालखंड में देश ने जिन ऊँचाइयों को छुआ है, वह निस्संदेह ऐतिहासिक हैं, बीते 9 वर्ष वास्तव में भारत के नवनिर्माण के, गरीब कल्याण के 9 वर्ष रहे है, बीते 9 सालों में भारत ने पॉलिसी पैरालिसिस’ से ‘डिसाइसिव पॉलिसी’ और अर्थव्यवस्था में ‘फ्रेजाइल फाइव’ से ‘टॉप फाइव’ की यात्रा की है,सबका साथ, सबका विकास’ की कहानी लिखी है.
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्षजगत प्रकाश नड्डा ने 31 मई से 30 जून तक एक महासंपर्क अभियान कार्यक्रम शुरू किया है, 31 मई को राजस्थान के अजमेर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक महारैली करके इस महासंपर्क अभियान का शुभारंभ करेंगे, इस महासंपर्क में 23 जून को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की पुण्य तिथि के दिन प्रधानमंत्री मोदी जी डिजिटल रैली के माध्यम से 10 लाख बूथों पर समर्थकों, समाज में काम करने वाले लोगों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद एवं संपर्क करेंगे,30 दिनों के इस महा जनसंपर्क के अंतर्गत पूरे देश भर में 500 से अधिक सभाएं और 600 से अधिक प्रेस वार्ता आयोजित होंगे। इस दौरान 500 से अधिक लोकसभा और 4,000 से अधिक विधानसभों में 5 लाख से अधिक विशिष्ट परिवारों और हर लोक सभा में 1,000 विशिष्ट परिवारों से संपर्क साधा जाएगा।