CG NEWS:आठवीं मंजिल से गिरी युवती की मौत हादसा या हत्या, जांच के लिए लोगों ने किया मोवा थाने का घेराव

रायपुर, 9 जून 2023 : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पंडरी थाना क्षेत्र के पाम बेलाजियो के आठवीं मंजिल से गिरकर युवती की थी। इस यह मामला आक्रामक होता जा रहा है। दरअसल युवती की मौत मामले में परिजनों का आरोप कि किसी ने उसकी हत्या की हैं। बता दें कि इसको लेकर परिजनों में आक्रोश देखने को मिल रहा। आज यानि शुक्रवार को सुबह परिजनों सहित सैकड़ों स्थानीय मोहल्लेवासी पंडरी थाने का घेराव करने पहुंचे। आक्रोशित भीड़ ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया है। इतना ही नहीं बीजेपी के नेता भी अपना समर्थन देने पहुंचे हैं।

8 मंजिला बिल्डिंग से गिरकर युवती की मौत, जांच में जुटी पुलिस | Chhattisgarh Crimes | News | Local news

सैकड़ों की संख्या में थाने का घेराव करने पहुंचे लोगों ने कारोबारी सिद्धार्ध सिसोदिया को गिरफ्तार करने व मृतका भोलेश्वरी बघेल को न्याय दिलाने की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की। सिविल लाइन सीएसपी मनोज ध्रुव, एएसपी सिटी अभिषेक महेश्वरी मौके पर मौजूद हैं और लोगों को शांत कराने की कोशिश कर रहे हैं।

क्राइम ब्रांच ने शुरू की जांच

गौरतलब है कि मंगलवार 6 जून को पाम बेलाजियो के आठवीं मंजिल से गिरकर भोलेश्वरी बघेल उर्फ भोली (24) की संदिग्ध तरीके से मौत हो गई थी। वहीं बीते दिन गुरुवार 8 जून को इस मामले में अब क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू कर दी है। विशेष टीम का गठन किया किया गया है। कारोबारी सिद्धार्थ व उनके परिवार के सदस्यों के अलावा उनके घर में काम करने वाले पूर्व कर्मचारियों की जानकारी मांगी गई है। सबसे अलग-अलग पूछताछ की जाएगी। गुरुवार को एक टीम पूछताछ करने पहुंची। वहीं पीएम रिपोर्ट अब तक नहीं आई है। इधर घटना की फोरेंसिक रिपोर्ट जल्द मांगी गई है।

वारदात स्थल को देखकर हत्या की जताई जा रही आशंका

बता दें कि जहां से गिरकर युवती मौत हुई है, उस बालकनी की बाउंड्री वाल चार फीट ऊंची है। कूदने के लिए दीवार पर चढ़ने टेबल या सीढ़ी घटनास्थल से नहीं मिली है। इसी वजह से भी शक गहरा गया है। वहीं प्रारंभिक जांच में पुलिस को ऐसा कोई क्लू भी नहीं मिला है, जिससे साबित हो कि युवती को धक्का दिया गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here